Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में दिख रही जन्माष्टमी की धूम, घरों व मंदिरों में सज रही झांकियां

आज जन्माष्टमी का यह त्यौहार प्रदेश भर की पुलिस लाइनों और कारागारों में भव्य तरीके से मनाया जाएगा जिसमें कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर पुलिस लाइन और कारागारों में रात्रि कर्फ्यू में शासन ने छूट दे दी है।

लखनऊ : हमारे देश त्यौहारों का देश है जहां हर त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है फिर चाहे वो नवरात्र हो या जन्माष्टमी। और आज कृष्ण जन्म की धूम पूरे उत्तर प्रदेश के साथ देशभर में दिख रही है। आज जन्माष्टमी का यह त्यौहार प्रदेश भर की पुलिस लाइनों और कारागारों में भव्य तरीके से मनाया जाएगा जिसमें कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर पुलिस लाइन और कारागारों में रात्रि कर्फ्यू में शासन ने छूट दे दी है।

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपस्थित होने वालों की तय सीमा को भी हटा दिया गया है। इस त्यौहार की तैयारियों को लेकर ‌‌अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में यूपी में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में निर्धारित उपस्थिति की सीमा एवं रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में छूट दे दी गई है।

साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सभी पुलिस लाइन और कारागारों में जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से भारतीय परंपरा के अनुसार मनाने के निर्देश दिए गए हैं। और जन्माष्टमी के कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य है।

इस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि श्रीकृष्ण उस महान शक्ति के रूप में अवतरित हुए जिन्होंने संसार से अधर्म और अत्याचार का अंत कर धर्म की स्थापना की।

गीता के माध्यम से प्राप्त उपदेश संपूर्ण मानवजाति को आज भी निष्काम भाव से कर्म के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि श्रद्धा, आस्था और विश्वास का यह पर्व समाजिक सौहार्द के साथ मनाया जाएगा।

और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को से कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का धरा पर अवतरण धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना तथा अधर्म, अन्याय व अत्याचार समाप्त करने की प्रेरणा देता है। और उन्होंने लोगों से जन्माष्टमी के इस पर्व को कोविड प्रोटोकॉल के पालन के तहत मनाने की अपील की है।

साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह आदि ने भी सभी लोगों को जन्माष्टमी की बधाई दी।

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए सोने से पहले जरूर अपनाएं 5 आसान ब्यूटी टिप्स

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: