TrendingUttar Pradesh

करौली शंकर महादेव ने किया गंगा स्नान, श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी

करौली शंकर महादेव

कानपुर। करौली शंकर महादेव के सानिध्य में हजारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। इस दौरान हर-हर महादेव, हर- हर गंगे और हरि-हर का उद्घोष होता रहा। करौली शंकर महादेव ने श्रद्धालुओं को पूर्वजों की मुक्ति के लाभ बताए। गंगा को प्रदूषित न करने की सीख दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया व सभी भक्तों और शिष्यों के साथ मां गंगा की सफाई भी की।

हजारों भक्तों के समूह ने करौली शंकर महादेव के आवाहन पर पर्यटकों के आने से जो गंदगी फैली थी उसे साफ किया व देश को रोग मुक्त भारत शोक मुक्त भारत के तहत सभी को स्वस्थ रहने के लिए सही भोजन, योग, ध्यान आदि कर आपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए बोला। इसके साथ ही नशा न करने की सलाह दी जिससे एक स्वस्थ देश का निर्माण हो सके।

श्रद्धालुओं ने मां गंगा में लगाई पुण्य की डुबकी

फाल्गुन मास की अमावस्या पर रविवार को करौली शंकर महादेव धाम से हजारों श्रद्धालु तपस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हए सरसैया घाट पहुंची थी। वहां भजन संध्या और गंगा मइया की आरती के बाद हवन पूजन किया गया था। करौली शंकर महादेव ने गंगा स्नान किया। इसके बाद हजारों श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। इस अवसर पर शंकर सेना के अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा उपस्थित रहे।

करौली शंकर महादेव ने किया गंगा स्नान, श्रद्धालुओं को दिलाई शपथ

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: