TrendingUttar Pradesh

यूपी: भाजपा की प्रवृति तानाशाही वाली- मायावती

सरकार की जनविरोधी नीतियों व उसकी निरंकुशता तथा जुर्म ज्यादातर याद को लेकर धरना प्रदर्शन करने की अनुमति देना भाजपा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों के प्रदर्शन तथा धरना को सरकार के बलपूर्वक रोकने को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी9SAMAJWADI PARTY) के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर टिप्पणी की है। योगी आदित्यनाथ 9YOGI ADITYANATH)सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए मायावती ने भाजपा की प्रवृत्ति को तानाशाही बताया है।

बहुजन समाज पार्टी 9BSP)की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती9MAYAWATI) ने मंगलवार को 3 ट्वीट करते हुए भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। मायावती ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को सरकार की जनविरोधी नीतियों व उसकी निरंकुशता तथा जुर्म ज्यादातर याद को लेकर धरना प्रदर्शन करने की अनुमति देना भाजपा सरकार की नई तानाशाही प्रवृत्ति हो गई है।

बीजेपी का क्रूर इतिहास

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का माइन हाय गरीबी बेरोजगारी बदहाल सड़क शिक्षा स्वास्थ्य कानून आज के प्रति लापरवाही के विरुद्ध प्रदर्शन नहीं करने देने पर भारतीय जनता पार्टी पहले अपना अतीत देखें। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों पर दमन चक्र के पहले भाजपा जरूर सोचे कि विधान भवन के सामने बात बात पर सड़क जाम कर आम जनजीवन ठप करने का उनका क्रूर इतिहास है।

बादशाह के फैन्स के लिए बुरी खबर, सिंगर ने म्यूजिक की दुनिया को कहा अलविदा, जानिए क्या हैं पूरा मामला ?

छात्रों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास जारी

मायावती ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ऑफिस में एकमुश्त भारी व्रत करने से विरोध में छात्रों के आंदोलन को जिस प्रकार से चलने का प्रयास जारी है। वह अनुचित वंदनीय है बसपा की मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपनी निरंकुशता को त्याग कर छात्रों की वाजिब मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें।

मैंने कहा कि सरकार अगर प्रदेश में संकेत विकास को जनहित के प्रति चिंतित वह गंभीर होती तो उनका यहां विपक्ष विरोधी बयान नहीं आता। सरकार के लोग या बताते हैं कि जबरदस्त महंगाई, गरीबी बेरोजगारी गड्ढा युक्त सड़क बदतर शिक्षा स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था में नजर आने वाला सुधार किया है वह पलायन भी रोका है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: