
TrendingUttar Pradesh
बस्ती में आज 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का शिलान्यास करेंगे कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी
सपा सरकार ने 84 कोसी परिक्रमा पर लगाई थी रोक
बस्तीः केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज बस्ती जिले के मखौड़ा धाम में दशरथ इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही 84 कोसी परिक्रमा मार्ग 275 किलोमीटर रिंग रोड का भी शिलान्यास करेंगे।
84 कोसी परिक्रमा मार्ग लगभग 6000 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। वहीं क्षेत्रीय जनता ने इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आगमन को लेकर जनसभा स्थल पर भारी भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है। वहीं जिला प्रशासन सुरक्षा को देखते हुए कड़े इंतजाम किए हैं।
सपा सरकार ने 84 कोसी परिक्रमा पर लगाई थी रोक
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है। राजनीतिक दलों ने सभी हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि मखौड़ा धाम से ही 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने राजनीति शुरू की थी।
मखौड़ा धाम से 84 कोसी परिक्रमा शुरू करना था। लेकिन उत्तर प्रदेश में सपा गवर्नमेंट थी और सपा गवर्नमेंट ने 84 कोसी परिक्रमा पर रोक लगाई थी। फिलहाल बीजेपी ने 84 कोसी परिक्रमा रोक के बावजूद शुरू की थी और 2014 में केंद्र में बीजेपी सरकार बनाई गई थी। मखौड़ा धाम से राजनीति कर। मखौड़ा धाम में अयोध्या के राजा दशरथ, पुत्रों की प्राप्ति करने के लिए यज्ञ किये थे।