India Rise Special

38 हजार में इस युवा ने खरीदी चांद पर जमीन, आखिर कैसे?

क्या सच में चांद पर जमीन( land on the moon ) खरीदना मुमकिन है ? क्या सच में कोई चांद पर जमीन खरीदने के लायक है? क्या चांद की जमीन बहुत महंगी होती है? क्या किसी ने चांद की जमीन ( land on the moon ) खरीदी है? ऐसे बहुत सवाल आपके इर्द गिर्द घूमते रहते होंगे जिन्हें आप अक्सर हंसकर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन हमें अक्सर ऐसी चर्चाएं सुनने को मिल जाती हैं जहां पर चांद की जमीन खरीदने बेचने और अपने नाम कराने की खबरें सामने आती है।

land on the moon

अक्सर इस बात को सुनने मिलता है कि आमुख आदमी ने चांद पर जमीन खरीदी है कभी, बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शाहरुख खान का नाम इस मामले में सामने आता है कि शाहरुख खान ने चांद पर जमीन ( land on the moon ) खरीदी है तो कभी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम सामने आता है कहा जाता है कि सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर जमीन खरीदने वालों की सूची में अपना नाम दर्ज किया है।

यह भी पढ़े : अब मोटापे को बोले बाय-बाय क्योंकि यह आयुर्वेदिक तरीके आपका मोटापा गायब कर देंगी 

मिली जानकारी की मानें तो बॉलीवुड के अभिनेता जिन्होंने हाल ही में आत्महत्या कर ली थी उन्होंने साल 2018 में चांद पर जमीन खरीदी सुशांत सिंह ने भूमि इंटरनेशनल लूनर लैंड रजिस्ट्री से जमीन को खरीदा था उनकी यह जमीन चांद के सी ऑफ़ मस को भी में थी । उन्होंने यह जमीन 25 जून 2018 को अपने नाम करवाई थी अब इस कड़ी में बड़े-बड़े लोगों के साथ एक और नाम जुड़ता नजर आ रहा है।

आपको बता दें की ओडिशा के डेंकनाल जिले के निवासी जो कि पेशे से इंजीनियर है उनका नाम साजन है, उन्होंने मात्र ₹38000 में चांद पर 5 एकड़ की जमीन खरीदी है, जब मैंने यह बात सुनी तो मुझे भी लालसा बड़ी और इसकी प्रक्रिया की जानकारी हासिल करने के लिए जुड़ गया, तकनीकी के जमाने में कुछ भी जानकारी हासिल करना भारी नहीं, जानकारी हासिल करते करते एक अहम जानकारी हासिल हुई जिसमें कहा गया कि पृथ्वी पर बसी दुनिया के अधिकांश देशों ने इसे कॉमन हेरिटेज का दर्जा दिया है।

यह भी पढ़े : अब मोटापे को बोले बाय-बाय क्योंकि यह आयुर्वेदिक तरीके आपका मोटापा गायब कर देंगी 

क्या होता है कॉमन हेरिटेज?

दरअसल कॉमन हेरिटेज का प्रयोग सार्वजनिक विरासत को दर्शाने के लिए किया जाता है इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी इसका निजी इस्तेमाल के लिए प्रयोग नहीं कर सकता है कॉमन हेरिटेज पूरी मानवता के लिए होता है इसका कोई भी नहीं जी प्रयोग नहीं कर सकता है, तो अगर ऐसा है तो आखिर कैसे इन लोगों ने चांद पर जमीन खरीद ली और उसे अपने नाम कर लिया ?

यह भी पढ़े : अब मोटापे को बोले बाय-बाय क्योंकि यह आयुर्वेदिक तरीके आपका मोटापा गायब कर देंगी 

आपको भी यह सवाल थोड़ा हैरान कर रहा होगा मुझे भी किया था लेकिन इसका एक बड़ा सामान्य सा जवाब है कि इसकी कोई आधिकारिक मान्यता नहीं होती है।

कौन बेचता है चांद पर जमीन?

वैसे तो इंटरनेट पर इससे जुड़े कई जवाब मौजूद हैं लेकिन जैसा कि हमने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने जिस कंपनी से चांद की जमीन खरीदी थी उसका नाम इंटरनेशनल लूनर लेंस रजिस्ट्री था , इस कंपनी का नाम इंटरनेट की सूची पर सबसे आगे है वेबसाइट पर जाते ही आपको भाषाओं में अंतरराष्ट्रीय चंद्र भूमि क्षेत्र चांद में आपका स्वागत है लिखा मिलेगा।

यह भी पढ़े : अब मोटापे को बोले बाय-बाय क्योंकि यह आयुर्वेदिक तरीके आपका मोटापा गायब कर देंगी 

यह कंपनी चांद पर संपत्ति व चंद्र रियल स्टेट का आपको अपनी वेबसाइट का एक बैनर दिखाएगा। जानकारी के हिसाब से आप इन कंपनियों से जमीन खरीद तो सकते हैं लेकिन जमीन की खरीद मान्य नहीं होगी, कुछ जानकारों का इस मामले पर कहना है कि चांद पर जमीन खरीदना भारत में गैर कानूनी है क्योंकि इससे आउटर स्पेस ट्रीटी में हस्ताक्षर किया हुआ है ऐसी स्थिति में चांद पर जमीन खरीदना है एक कागज के टुकड़े की कीमत देने के मात्र है।

क्यों है गैरकानूनी ?

देखा जाए तो चांद पर जमीन खरीदना सिर्फ अपने दिल को बहलाने के लिए पैसे खर्च करना कहा जा सकता है क्योंकि दुनिया का कितने भी अमीर आदमी क्यों ना हो पहचान पर जा नहीं सकता और ना ही चांद पर रह सकता है, जैसा कि हमने बताया कि चांद पर जमीन खरीदना गैरकानूनी माना जाता है खासकर भारत के अंदर, लेकिन आखिर ऐसा क्यों है ?

यह भी पढ़े : अब मोटापे को बोले बाय-बाय क्योंकि यह आयुर्वेदिक तरीके आपका मोटापा गायब कर देंगी 

दरअसल साल 1967 में 104 देशों ने एक समझौता है पर हस्ताक्षर किए थे इसमें इस बात को बताया गया था कि चांद तारे सहित अन्य अंतरिक्ष की चीजें किसी एक देश की संपत्ति नहीं है कोई भी इसमें दावा नहीं कर सकता है कि यह संपत्ति सिर्फ उसके देश की है भारत ने भी इस समझौते पर हस्ताक्षर करके इस बात को माना था इस वजह से चांद पर जमीन खरीदना या फिर सितारों पर हक जमाना भारत में गैरकानूनी माना जाता है।

यह भी पढ़े : अब मोटापे को बोले बाय-बाय क्योंकि यह आयुर्वेदिक तरीके आपका मोटापा गायब कर देंगी 

कितने की मिलती है चांद पर जमीन?

मिली जानकारी की माने तो चांद पर 1 एकड़ की जमीन की कीमत $34 के करीब होती है इतने कम कीमत पर लोग चांद पर जमीन खरीद सकते हैं कहा जाता है कि शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनके एक फैन ने चांद की 1 एकड़ जमीन खरीद कर शाहरुख खान को गिफ्ट की थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: