
कैपिटल बिल्डिंग हिंसा की जांच, बढ़ सकती हैं डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं, बल्कि कोई न कोई नई दिक्कत दस्तक दे जाती है.
अमेरिकी हाउस डेमोक्रेट्स ने एक विशेष कमेटी का गठन करने का फैसला किया है. ये कमेटी 6 जनवरी को हुए कैपिटल हिंसा की जांच के लिए गठित की गई है.
इसकी जानकारी स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने गुरुवार को दी. पेलोसी ने कैपिटल में कहा कि यह जरूरी है कि जो हुआ है. हमें उसके पीछे की सच्चाई जरूर जाननी चाहिए.
इस हिंसा में एक कैपिटल पुलिस अधिकारी सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ ने कांग्रेस को राष्ट्रपति जो बाइडेन की चुनावी जीत को प्रमाणित करने से रोकने के लिए कैपिटल को तोड़ दिया. कैपिटल हमले से संबंधित अपराधों के लिए 400 से अधिक लोगों को आरोपित किया गया है.
खबरों के मुताबिक, पेलोसी ने कहा कि यह जांच सही तरीके से होगी. इसके लिए कोई समयसीमा नहीं तय की गई है. इस बारे में पेलोसी ने खास जानकारी नहीं दी.
क्या था मामला–
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की थी. उन्होंने 3 नवंबर को हुए चुनाव में जो बाइडेन के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे. ट्रंप के इन आरोपों के बीच कैपिटल बिल्डिंग पर उनके समर्थकों ने 6 जनवरी को हिंसा की थी.