नई दिल्ली: अक्सर अपने फैसलों और बेबाक बयानों से सुर्खियों में रहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
दरअसल, बाइडन एक बार फिर सीढ़ियां चढ़ते समय लड़खड़ाकर गिर गए। बताया जा रहा है कि, बाइडन पोलैंड की राजधानी वारसॉ में एयर फोर्स वन पर सवार होने के लिए सीढ़ियां चढ़ते समय लड़खड़ाकर गिर गए। हालांकि, चंद सेकेंड में उन्होंने खुद को संभाल भी लिया।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। गौरतलब है कि, ये पहली बार नहीं है कि, राष्ट्रपति बाइडन लड़खड़ाकर गिरे हों, इससे पहले भी वह कई बार सीढ़ी चढ़ते और उतरते समय लड़खड़ा चुके हैं।