IndiaIndia - WorldTrending

केंद्र सरकार ने खोला नौकरी का पिटारा, पीएम मोदी 71 हजार से ज्यादा नव नियुक्त कर्मियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

दिल्ली : पीएम मोदी ने आज मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कर्मयोगी प्रारंभ नवनियुक्त कर्मियों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग मॉड्यूल का रोजगार मेले में शुभारंभ किया। इसके साथ हो पीएम मोदी ने बटन दबाकर 71 हजार से ज्यादा नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

 

पीएम मोदी ने कहा कि, ”आज का ये विशाल रोजगार मेला दिखाता है कि सरकार किस तरह सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ों नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। देश के युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का ये अभियान ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: