
TrendingUttar Pradesh
विधानसभा चुनाव से पहले कई जिलों के जिलाधिकारी का तबादला
करीब ढाई वर्ष के कार्यकाल में अपनी कार्यशैली को लेकर डीएम इंद्र विक्रम
शाहजहांपुरः जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह का तबादला शासन से बलिया कर दिया गया है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले शासन से एक दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले देर रात किए गए हैं। जिसमें शाहजहांपुर जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह भी शामिल है।
शाहजहांपुर जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को शाहजहांपुर से स्थानांतरित कर बलिया का जिला अधिकारी बनाया गया है तो वही शाहजहांपुर जिला अधिकारी के रूप में उमेश प्रताप सिंह को भेजा गया है।
करीब ढाई वर्ष के कार्यकाल में अपनी कार्यशैली को लेकर डीएम इंद्र विक्रम सिंह काफी सुर्खियों में रहे। शाहजहांपुर के नए डीएम उमेश प्रताप सिंह बरेली में नगर आयुक्त भी रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना से पूर्व ही उनका बलिया जनपद के लिए तबादला कर दिया गया था। वे राज्य एवं शहरी विकास प्राधिकरण के निदेशक रहे। वर्तमान में भूमि अध्याप्ति राजस्व परिषद का दायितव निभा रहे प्रोन्नत आइएएस उमेश प्रताप सिंह को जिले की कमान सौंपी गई है।
मूलरूप से प्रतापगढ़ स्थित बहुचरा गांव के निवासी उमेश प्रताप सिंह पीसीएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। डीएम इंद्र विक्रम सिंह गुरुवार दस बजे दफ्तर आए। स्थानांतरण का संदेश मिलते ही वह कैंप कार्यालय चले गए।