
शादी को लेकर ऋचा चड्ढा-अली फजल का सोशल मीडिया पर किया ऐलान, जानिए किस माह होगा विवाह ?
अली फजल(Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा(Richa Chadha) पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल फैन्स की फेवरेट लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आगे ही वायरल हो जाती हैं। दोनों की खट्टी-मीठी जोड़ी अपने खास अंदाज से फैन्स का दिल जीत लेती है। वहीं अब दोनों ने फैन्स के लिए एक गुड न्यूज दी है कि दोनों अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की ये खबर तेजी से वायरल हो रही है।
ये भी पढ़े :- हैंडसम हंक के बाद टॉपलेस हुईं एरिका पैकर्ड, कहा – ‘रणवीर को कंपनी दे रही हूं, लेकिन आप मेरे…’
जी हां, सोर्स की माने तो अली फजल और ऋचा चड्ढा दोनों की शादी सितंबर में होने जा रही है। शादी की शॉपिंग भी शुरू कर दी गई है। वहीं माना जा रहा है कि शादी की रस्में और बाकी फंक्शन मुंबई और दिल्ली में किए जाने हैं। बता दें कि अली फजल और ऋचा चड्ढा दोनों साल 2021 में शादी के बंधन में बंधने को तैयार थे, लेकिन पेंडेमिक की वजह से दोनों की शादी हो ना सकी। दोनों की शादी की खबर सुनते ही परिवार खुशी से झूम उठा है। वहीं फैन्स भी अपने फेवरेट कलर को बधाई देते थक नहीं रहे हैं।