TrendingUttar Pradesh

बरेली के जीआरएम स्कूल में बिखरी गुलदाउदी की खूबसूरती

गुलदाउदी प्रदर्शनी का उद्घाटन बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम ने किया

बरेली: जिंदगी की दौड़ की रफ्तार को सुकून की धूप देता बरेली का जीआरएम स्कूल बीते 22 वर्षों से लगातार गुलदाउदी प्रदर्शनी का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष भी जीआरएम स्कूल में गुलदाउदी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसके चलते स्कूल परिसर के चारों तरफ गुलदाऊदी के फूलों की चादर सी फैली हुई नजर आई। ऐसा लग रहा था कि जैसे प्रकृति ने अपनी खूबसूरती को विद्यालय के प्रांगण में रूप धारण किया हो।

22वीं नमो नारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी का उद्घाटन बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम ने किया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. नमो नारायण अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पण किया, जिनकी पावन स्मृति में प्रतिवर्ष यह गुलदाउदी प्रदर्शनी आयोजित की जाती है।

पहले दो दिन के लिए आयोजित होती थी प्रदर्शनी

प्रदर्शनी के आयोजक राजेश अग्रवाल जोली ने बताया कि, कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के चलते इस बार यह प्रदर्शनी मात्र एक दिन के लिए रखी गई है। इससे पहले यह प्रदर्शनी निरंतर 2 दिन तक होती थी। उन्होंने बताया कि, हर वर्ष प्रदर्शनी में आने वाले लोगों के बीच प्रतिस्पर्धा भी होती थी, लेकिन कोरोना के चलते पिछली बार से पुष्पों की प्रतिस्पर्धा आयोजित नहीं की गई है। हालांकि, प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया है।

राजेश अग्रवाल ने बताया कि, गुलदाउदी प्रदर्शनी का शुभारंभ वर्ष 2000 में 80 से 100 गमलों को लेकर किया गया था। लेकिन, जैसे-जैसे गुलदाउदी प्रदर्शनी आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे लोगों की प्रदर्शनी देखने में रुचि बढ़ी और अब गुलदाउदी प्रदर्शनी बरेली के लिए एक पुष्प इवेंट हो गया है, जिसके लिए बरेली के लोग साल भर इंतजार करते हैं।

प्रदर्शनी में रखे गए 45 किस्मों के 332 गमले

अग्रवाल ने कहा कि, कोरोना पूरी तरह से खत्म होने के बाद फिर से गुलदाउदी प्रदर्शनी को दो दिन की आयोजित की जाएगी और फिर पुरानी परंपरा के अनुसार पुरस्कार वितरण किया जाएगा। प्रतिस्पर्धा ना होते हुए भी प्रदर्शनी में भाग लेने वाले संस्थागत और व्यक्तिगत प्रतिभागियों के उत्साह में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आई। इस बार प्रदर्शनी में गुलदाउदी की लगभग 45 किस्मों के 332 गमले रखे गए थे।
संस्थागत तौर पर इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, एसआरएमएस, केसीएमटी, आईवीआरआई, आदि की प्रविष्टियां प्राप्त हुई, वहीं व्यक्तिगत तौर पर फादर शाजी क्रिस्टोफर, हरीश भल्ला, सिस्टर सुनीता, रजत खंडेलवाल, विभा वैद्य, नरेंद्र गुप्ता की प्रविष्टियां भी प्राप्त हुई थी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, खानकाहे नियाजिया के शब्बू मियां, प्रबंधक राजेश जौली एवं निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को विशेष स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार, गुलाबराय ट्रस्ट के प्रेसिडेंट रवि अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, जया अग्रवाल, जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत, जीआरएम डोहरा ब्रांच के प्रिंसिपल शील सक्सेना उपस्थित रहे। संचालन रजनीश त्रिवेदी एवं राहुल मैसी ने किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: