
लॉकडाउन का फायदा उठाकर बेच रहे थे नकली पान मसाला, जयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजस्थान के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में बहुत से प्रतिबंध भी लगाए गए थे जिसकी कई लोग उल्लंघन भी करते हुए पकड़े गए शहर में जयपुर पुलिस को ऐसे लोग हाथ लगे जो शहर में लॉकडाउन का फायदा उठाकर दुकानों पर नकली पान मसाला जर्दा और गुटका बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। ऐसे दो कारोबारी पुलिस ने गिरफ्तार( Jaipur police arrested ) कर लिए यह कार्यवाही बुधवार को की गई जहां जयपुर में नॉर्थ जिले की विद्याधर नगर थाना पुलिस टीम की सफलता देखने को मिली।
यह भी पढ़े : बिहार : लॉकडाउन में हर घंटे एक लाख रुपए जुर्माना, घर से निकलने से पहले देख लें आंकड़ा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के गोदाम से भारी मात्रा में नकली पान मसाला जर्दा गुटखा बरामद किए गए हैं। एडिशनल डीसीपी (नार्थ) धर्मेंद्र सागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशाल कुमार (36) विद्याधर नगर में डबल स्टोरी कॉलोनी में रहता है। दूसरा आरोपी नासिर खान (40) सीतारामपुरा बस्ती, शास्त्री नगर का रहने वाला है।
यह भी पढ़े : बिहार : लॉकडाउन में हर घंटे एक लाख रुपए जुर्माना, घर से निकलने से पहले देख लें आंकड़ा
इनमें नासिक के कब्जे से विमल पान मसाला के 200 पैकेट, विमल जर्दा के 400 पैकेट मिले। वहीं, दूसरे आरोपी विशाल के गोदाम में नकली विमल पान मसाला के 360 पैकेट, विमल जर्दा के 170 पैकेट, तानसेन पान मसाला के 20 पैकेट, तानसेन जर्दा के 40 पैकेट, दिलबाग पान मसाला के 80 पैकेट और दिलबाग जर्दा के 70 पैकेट बरामद किए।