
TrendingUttar Pradesh
लखनऊ : हजरतगंज के लेवाना होटल में लगी भयंकर आग, बचाव कार्य में जुटी दमकल की कई गाड़ियाँ
लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज इलाके में स्थित लेवाना होटल(Levana Hotel) में भीषण आग लग गई है। आग लगने से होटल के अंदर कई लोग फंस गए हैं। जिन्हें दमकल विभाग की टीम बाहर निकालने में जुटी हुई है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़े: सीएम योगी ने रामपुर को दी 72 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
आपको बता दें कि, हजरतगंज इलाके में स्थित लेवाना होटल में सोमवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से होटल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई और आग को बुझाने में जुटी हुई है। वहीं अंदर कई लोगों के फंसे होने की सूचना है। कई लोग आग लगने से झुलस गए हैं। जिन्हें बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया जा रहा है।