
मध्य प्रदेश : मौसम विभाग ने इन जिलों में की येलो अलर्ट की घोषणा, क्या हो गई मानसून की दस्तक?
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ( Meteorological ) द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है जिसका कारण मध्यप्रदेश में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आए बादल है इसके कारण लगातार बारिश हो रही है जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने मानसून की दस्तक होने की घोषणा कर दी है या नहीं मध्यप्रदेश में भी अब मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं जिसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

किन जिलों में है येलो अलर्ट ?
मौसम विभाग ने बारिश के दौर को देखते हुए मध्य प्रदेश के जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में रीवा, सतना, बैतूल, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश : कोरोना के लक्षण के चलते मेदांता में भर्ती हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग द्वारा मध्य प्रदेश में 15 जून के बाद मानसून आने की संभावना जताई गई थी लेकिन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आए बादलों के कारण मध्यप्रदेश में 7 दिन पहले ही मानसून ने प्रवेश कर लिया है। मौसम विभाग ने गुरुवार दोपहर में ही इसकी अधिकारिक घोषणा की है इससे पहले मध्य प्रदेश में प्रिय मानसून में भी अच्छी बारिश देखने को मिली।