मध्य प्रदेश : बीते 24 घंटों में मिले 12,897 मरीज, मुख्यमंत्री बोले…..
मध्यप्रदेश (MadhyaPradesh)में बीते 24 घंटों के अंदर 12897 कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए आपको बता दें इस दौरान प्रदेश में 79 मौतें हुई, आपको बता दें कि यह आंकड़ा तब का है जब मध्य प्रदेश में 27 जिलों के अंदर कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। इतनी पाबंदियों के बावजूद बढ़ते संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है.
यह भी पढ़े : कोरोना संकट: NEET PG-2021 स्थगित, परीक्षा के लिए करना होगा इंतजार
वही मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) के शहडोल के सरकारी अस्पताल की एक ऐसी घटना सामने आई जहां ऑक्सीजन की कमी से 16 मरीजों की मौत हुई थी। लेकिन सरकारी आंकड़ों में यहां 3 मौतें होना बताया गया है।
यह भी पढ़े : DRDO ने मात्र पांच दिन में बनाया कोविड अस्पताल
क्या कहते हैं आंकड़े ?
पिछले एक सप्ताह (12 से 18 अप्रैल) के आंकड़े देखें तो इस दौरान प्रदेश में 67,345 लोग संक्रमित हुए हैं। यह आंकड़ा हर दिन बढ़ा है। इस मामले में भोपाल ने इंदौर को पीछे छोड़ दिया है। भोपाल में एक सप्ताह में 10,310 लाेग संक्रमित हुए, जबकि इंदौर में यह संख्या 10,029 रही। l
पिछले हफ्तों के आंकड़े से बढ़ा आंकड़ा
पिछले एक सप्ताह (12 से 18 अप्रैल) के आंकड़े देखें तो इस दौरान प्रदेश में 67,345 लोग संक्रमित हुए हैं। यह आंकड़ा हर दिन बढ़ा है। इस मामले में भोपाल ने इंदौर को पीछे छोड़ दिया है। भोपाल में एक सप्ताह में 10,310 लाेग संक्रमित हुए, जबकि इंदौर में यह संख्या 10,029 रही। यही वजह है कि भोपाल और इंदौर देश के सबसे ज्यादा संक्रमित 10 जिलों में शामिल हैं।