
BJP विधायक संगीत सोम ने कहा – सपा 22 सीट जीती तो ले लूँगा संन्यास
यूपी के मेरठ में बीजेपी के सरधना विधायक संगीत सोम मुजफ्फरनगर दंगे पर विवादित बयान देकर फिर चर्चा में आ गए हैं। एक कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। विधायक संगीत सोम ने कहा कि सपा विधानसभा चुनाव में 22 सीट भी जीत गई तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
आपको बता दे कि विधायक संगीत सोम, केंद्रीय मंत्री व मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान के साथ भगवानपुर गांव में सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने भगवानपुर केगांव वालों से कहा कि यहां की जनता 25 साल तक उन्हें विधानसभा भेजेगी। जनता ने विश्वास जताते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को दूसरी बार सांसद बनाया है।
अखिलेश यादव आप आरी से कटवाने की बात कर रहे हो, आप की हिम्मत नहीं है। आप अभी ट्विटर पर ही ट्वीट कर रहे हो। भाजपा के कई विधायक व कार्यकर्ता कोरोना महामारी की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। सपा का कोई कार्यकर्ता बाहर नहीं निकला।
संगीत सोम ने कहा कि सरकार बनाने के पूर्व मुख्यमंत्री 25 साल सपने मत देखो। 25 साल के लिए फिर सो जाओ। यूपी की जनता आपको अभी भी 25 साल देखना नहीं चाहती। क्योंकि आपने जो पांच साल में किया है, वह जनता को सब पता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने मुझे और सांसद संजीव बालियान को जेल भेजने की तैयारी की। सपा सरकार अब यूपी में 22 सीट भी हासिल नहीं कर सकती।