India Rise Special

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा, PM नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे कांग्रेसी नेता

जम्मू कश्मीर : भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। आज राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया। वहीं राहुल के तिंरगा फहराते ही विजयी विश्व तिरंगा प्यारा से श्रीनगर गूंज उठा। इस दौरान आयोजन स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

आज शुरु हुई पदयात्रा सुबह पंथा चौक से शुरू जो श्रीनगर शहर के बुलेवार्ड रोड पर नेहरू पार्क के पास समाप्त होगी। वहीं यात्रा शुरु होते ही पुलवामा से पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती और पार्टी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राहुल के साथ यात्रा में शामिल हुए। इसके अलावा पुलवामा में ही प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं।

ये भी पढ़े :- सरकार के खिलाफ राकेश टिकैत ने खोला मोर्चा, धरना दे रहे किसानों का जाना हाल

‘आज देश में नफरत और विभाजन का माहौल है’

लाल चौक पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “लाल चौक से भारत का तिंरगा फहराकर हमने ये दिखाया है कि न तो नफरत चलेगी, न बंटवारा और न ही विभाजन. इस देश में प्रेम मोहब्बत और भाईचारा चलेगा… मोदी सरकार को बेरोजगारी और महंगाई पर जवाबदेह होना पड़ेगा. आज देश में नफरत और विभाजन का माहौल है. 140 करोड़ लोग देश के प्रधानमंत्री से भी बड़े हैं, वो मोदी हों या कोई और… इस देख के लोग ही इस देश का झंडा हैं. आज हम देश को फिर से जोड़ने का एलान कर रहे हैं.”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: