
शाहीन बाग में वेल्डिंग की दूकान में मिल रही है ऑक्सीजन की मदद
Oxygen help in welding shop : Oxygen की किल्लत देश के अलग-अलग राज्यों से निकल कर सामने आ रही हैं वहीं राजधानी में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी मिल रही है आपको बता देंगे कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मरीजों के बीच दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो रही है जिसके ऊपर हाई कोर्ट भी सुनवाई कर रही है दिल्ली में लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं जहां भी खबर मिल जाती है तो वह ऑक्सीजन के लिए तुरंत पहुंच जाते हैं.

यह भी पढ़े : अब मोटापे को बोले बाय-बाय क्योंकि यह आयुर्वेदिक तरीके आपका मोटापा गायब कर देंगी
वेल्डिंग वाले दे रहे हैं ऑक्सीजन
दरअसल वेल्डिंग के काम में ऑक्सीजन सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जाता है जो इस वक्त शहीन बाग के वेल्डिंग करने वाले दुकानों में मौजूद हैं, हालातों को देखते हुए हसन ऐसी जगहों और लोगों के बीच संपर्क साधकर उनकी मदद कर रहे हैं ( Oxygen help in welding shop )। कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बाद इस इलाके में लोग काफी संख्या में सिलेंडर के लिए पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़े : अब मोटापे को बोले बाय-बाय क्योंकि यह आयुर्वेदिक तरीके आपका मोटापा गायब कर देंगी
एनजीओ के सदस्य हैं हसन
हसन जो एक एनजीओ के सदस्य भी हैं, उनका कहना है कि कई लोग सिलेंडर के लिए आ रहे हैं। कई लोग रीफिल कराने भी आ रहे हैं। मंगलवार रात हम मोहन इंडस्ट्रियल एरिया में कैसे भी 200 सिलेंडर पाने में कामयाब हुए।