India Rise Special

जोशीमठ के बाद बद्रीनाथ हाइवे पर दरार दिखने पर मचा हडंकप, जिलाधिकारी ने कही ये बात 

जोशीमठ : उत्तराखंड के जोशीमठ के घर , मकान , इमारत और सडकों पर दरार की समस्या से प्रदेश जूझ रहा है। इसी बीच बद्रीनाथ हाइवे पर दरार दिखने से हडकंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन जांच के लिए पहुंचा है। समाचार एजेंसी एएनआई के से बातचीत के दौरान चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि, बद्रीनाथ हाईवे पर आई दरारों के निरीक्षण के लिए भेजी गई सीबीआरआई टीम ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। टीम का कहना है कि दरारें सड़क के स्थानीय रखरखाव के कारण आई हैं। उन्हें ठीक किया जा रहा है।”

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

आने वाले मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश या बर्फबारी को संभावना जताते हुए भारतीय मौसम विज्ञान ने अलर्ट जारी किया। डीएम ने कहा है कि, ”24 और 25 जनवरी को बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर जोशीमठ के राहत शिविरों में कंबल, हीटर और जनरेटर आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।”

ये भी पढ़े :- पैरोल पर जेल से बाहर आए राम रहीम ने तलवार से काटा केक, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि, ” मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रतिनिधि जोशीमठ में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ राहत एवं पुनर्वास कार्य की निगरानी की। उन्होंने जोशीमठ में अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हर प्रकार की सहायता देने के निर्देश दिए।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: