
विश्व पर्यावरण दिवस: मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने लिया पांच लाख पौधे लगाने का संकल्प
आप लोग वृक्षारोपण करें एवं इसके लिए और लोगों को भी प्रेरित करें।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कारागार विभाग के अधिकारियों को 05 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हमारी पीढियां भी सुरक्षित रहेंगी। उन्होंने कहा कि आप लोग वृक्षारोपण करें एवं इसके लिए और लोगों को भी प्रेरित करें।
महुआ माली के टिकट से नाराज कांग्रेस ने मनाया उनकी जीत का जश्न
उन्होंने सभी जिला कारागारों और केंद्रीय कारागारों में तैनात जेलर व अधीक्षक सहित समस्त अधिकारियोंको निर्देश दिया कल 05 जून को पौधरोपण का अभियान चलाये। धर्मवीर प्रजापति ने कहा हम सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बृक्षारोपण कील सरकार का ही नहीं,हम सभी का कर्तव्य है। पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं इसका महत्व हमें कोरोना काल में बेहतर तरीके से समझ आया जब लोग ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटक रहे थे। कारागार मंत्री ने आवाहन किया कि हम सभी सात दिन में से एक दिन साफ – सफाई के लिये भी निकालें।