
ठंड में नहाने के पानी में डाले ये चीजें, त्वचा सम्बन्धी दिक्कतों से मिलेगा निजात
हेल्थ डेस्क : सर्दियों में गरम पाने के नहाने से काफी आराम मिलता है, लेकिन इससे स्किन रफ हो जाती है। स्किन पर सफेदी छा जाती है। जो अपने लुक को और भी खराब बना देती है। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी किचन में रखी चीजें जो आपके लुक को त्वचा को दमका देंगी।
ये भी पढ़े :- पनीर से प्रतिदिन सेवन से दूर होगी कमजोरी, जानें कब और किस तरह से करना है डाईट में शामिल
नाहाने के पानी में डालें ये चीजें
अगर दालचीना का एक टुकड़ा बाथटब में डालते हैं ये शरीर की हीलिंग करता है। रोम और मिस्त्र को लोग इसी को स्किन केयर की तरह इस्तेमाल करते हैं।
अदरक
खाने वाली अदरक आपके शरीर के अंदर के साथ ही शरीर के बाहर भी आपका ध्यान रखती है। ये खुजली या सूजन दूर करता है। आप अदरक के टुकड़े को घिसकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :- केला ही नहीं केले के छिलके भी होते है बहुत फायदेमंद, शरीर की इन दिक्कतों से दिलाएंगे निजात
नीम
नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल हुए पाए जाते हैं। गर्मियों के साथ ही सर्दियों में भी इसका इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। जिसके पिंपल्स या दाने निकलते हैं। तो वो नीम को पानी में डालकर नहा सकते हैं।