![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-01-at-10.12.21-PM.jpeg)
गांव में जीविका बचाने के लिए मनरेगा बनेगा ग्रामीणों का सहारा
Coronavirus संक्रमण के चलते प्रदेश में जो पाबंदियां लगाई गई है उससे कई लोगों की रोजी-रोटी पर गहरा प्रभाव पड़ा है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपनी जीविका बचाने में समस्या पैदा हो रही है, इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शहरों से लेकर ग्रामीणों तक लोगों के लिए रोजगार बनाए रखने पर ध्यान दे रही है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: वसीम रिजवी को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज हुआ मुकदमा
आपकी जानकारी के लिए बता दें की पिछली लहर की तरह लोगों के सामने रोजगार का संकट ना आए, इसके लिए निवेश संबंधी प्रस्तावों को तेजी से स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा तथा अन्य योजनाओं में रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।
![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-01-at-10.12.21-PM.jpeg)
यह भी पढ़ें : यूपी : 18 साल से ऊपर वालों को आज से लगेगा टीका
मनरेगा करेगी मदद
ग्रामीणों का रोजगार बचाने के लिए योगी सरकार अहम कदम उठा रही है जिसके चलते ग्रामीणों की मदद मनरेगा स्कीम के तहत की जाएगी वही इसी क्रम में सरकार ने वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, मुरादाबाद और आजमगढ़ में इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाने का फैसला किया है, ताकि प्रदेश में निवेश के इच्छुक निवेशकों को सस्ते में जमीन मिल सके।