भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी हुए कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में कई बड़े नेता आ गए हैं जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ( MP Manoj Tiwari ) तक का नाम जुड़ गया है बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण देश में पहले के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ता दिख रहा है लगातार दूसरे दिन गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 300000 से अधिक मामले दर्ज किए गए देश में गुरुवार को 3.30 लाख कोरोना संक्रमित मरीज मिले वहीं बुधवार को 3.15 लाख नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए।
यह भी पढ़ें : समीक्षा बैठक में सीएम योगी का निर्देश, छापामारी कर जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी रोकें
वहीं अगर सिर्फ राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो दिल्ली में भी संक्रमण के हाल बुरे हैं साथ ही दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण लोगों को कई तरीके की समस्या का सामना करना पड़ रहा है हालांकि अब ऑक्सीजन की कमी धीमे-धीमे पूरी की जा रही है इसी सबके चलते दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है इसकी जानकारी मनोज तिवारी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी ।
यह भी पढ़ें : समीक्षा बैठक में सीएम योगी का निर्देश, छापामारी कर जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी रोकें
क्या किया ट्वीट ?
मनोज तिवारी ( MP Manoj Tiwari ) ने ट्वीट कर बताया कि मैंने पिछले दो-तीन दिन में हल्का फीवर महसूस किया तो गुरुवार को कोरोना वायरस का टेस्ट कराया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है पिछले दो-तीन दिनों से जो भी हमसे संपर्क में आए हैं वह अपना टेस्ट करा ले डॉक्टर के संपर्क में रहते हुए होम आइसोलेशन में हूं।