
दीप सिद्धू को दिल्ली की कोर्ट ने एक और मामले मे दी जमानत
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली की लाल किला पर हुई हिंसा के आरोपी अभिनेता कार्यकर्ता दीप सिद्धू ( Deep Sidhu ) को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने सोमवार को एक और मामले में जमानत दे दी है मिली जानकारी की माने तो दीप सिद्धू को 9 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था इसके बाद आज उन्हें जमानत दी गई है।

आपको इस बात की जानकारी हो कि डीप सिद्दू गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए थे वहीं इस महीने की शुरुआत में सिद्धू को दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने एक मामले में जमानत दे दी लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वे की ओर से 26 जनवरी को हुई हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर दर्ज मामले में दीप सिद्धू को एक बार से गिरफ्तार किया गया था।
पहले भी मिल चुकी है जमानत
इससे पहले दीप सिद्धू को एडिशनल सेशन के जज निलोफर आबिदा प्रवीण ने 30,000 के निजी मुचलके व इतनी ही राशि के दो जमानतदार ऊपर सशार्थ जमानत दी थी । कोर्ट ने दीप सिद्धू का पासपोर्ट जांच अधिकारी के पास जमा करा दिया गया था और उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे फोन नंबर को भी अधिकारी को देने के निर्देश दिए गए थे।