DelhiTrending

शराब नीति को लेकर अन्ना ने सीएम केजरीवाल को कही तीखी बात, कहा- ‘आप भी ऐसी सत्ता के नशे में डूब गए हो’

नई दिल्ली :  दिल्ली सरकार(Delhi Government) की चर्चित नई शराब नीति को लेकर देश के अग्रणी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे(Anna Hazare) ने सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर नसीहत दी है।

ये भी पढ़े :- Sonali Phogat murder case : सोनाली फोगाट की बेटी का बड़ा खुलासा, कहा – सुधीर ने रची हत्या की साजिश…

पत्र में अन्ना हजारे ने केजरीवाल को उलाहना देते हुए कहा कि, ‘आप भी सत्ता के नशे में डूब गए। एक बड़े आंदोलन से जन्मी एक पार्टी के लिए यह शोभा नहीं देता।’ आपने ‘स्वराज’ नाम की किताब में कितनी आदर्श बातें लिखी थी। आप से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन, लगता है राजनीति में जाने और मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं। जिस प्रकार शराब का नशा होता है, उसी प्रकार सत्ता का भी नशा होता है। आप भी ऐसी सत्ता के नशे में डूब गए हो, ऐसा लग रहा है।’

ये भी पढ़े :- सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का निधन, लम्बे समय से थे बीमार

अन्ना ने आगे लिखा कि, उन्हें उम्मीद थी कि दिल्ली में भी महाराष्ट्र जैसी शराब नीति बनेगी, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। लोग सत्ता के लिए पैसे और पैसे के लिए सत्ता के घेरे में फंस गए हैं। यह उस पार्टी के अनुरूप नहीं है जो एक बड़े आंदोलन से पैदा हुई है।
देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े आंदोलन का शंखनाद कर चुके अन्ना हजारे ने दिल्ली की आप सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। बता दें, अन्ना के आंदोलन से ही अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को रास्ता मिला था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: