
दिल्ली पहुंचकर प्रियंका-राहुल से सचिन पायलट ने की मुलाकात
दिल्ली : राजस्थान के मुख्यमंत्री और सचिन पायलट के बीच में तकरार की खबरें बीते कई समय से सामने आ रही है हाल ही में सचिन पायलट से मिलने उनके चाहिता आठ विधायक पहुंचे थे जिसके बाद अब सचिन पायलट प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे. माना जा रहा है कि अब इस तकरार को खत्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान जल्द ही 3 सदस्य कमेटी का दोबारा गठन करने वाली है जैसे पंजाब का मसला सुलझाने के लिए कांग्रेस ने किया था.

क्या बोले पायलट ?
कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता सचिन पायलट ने कहा कि उनका प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करने का कोई प्लान नहीं था हालांकि रविवार तक वह दिल्ली में ही रहेंगे और रविवार की शाम तक जयपुर के लिए रवाना होंगे ऐसे में के आस लगाए जा रहा है कि पायलट कांग्रेस आलाकमान से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं.
क्यों नाराज है पायलट ?
दरअसल सलाह कमेटी की रिपोर्ट को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से काफी नाराज चल रहे हैं जिसके बाद कांग्रेस हाईकमान ने सचिन पायलट को मनाने की कई कोशिशें भी की जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने देर रात तक सचिन पायलट को फोन पर समाधान निकालने का आश्वासन दिया उसके बाद पायलट दिल्ली उनसे मिलने पहुंचे.
यह भी पढ़े : घर-घर राशन योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साधा निशाना, बोले…
बताया जा रहा है कि पायलट खेमे को शांत करने के लिए सीएम गहलोत राजस्थान में 25 हज़ार से ज़्यादा राजनीतिक नियुक्तियां करने का कार्यक्रम जून महीने में शुरू करेंगे. साथ ही पायलट और गहलोत दोनों से कांग्रेस आलाकमान भी बातचीत करेगा. पायलट को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने हल निकालने का भरोसा दिया है और फिलहाल चुप रहने के लिए कहा है