मुस्लिम समाज के विकास के काम आए वक्फ की संपत्तियां: मंत्री दानिश आज़ाद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में समीक्षा बैठक की। इस दौरान केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी पीएस बक्शी, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग, निदेशक जे रिभा तथा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे और वक्फ संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में राज्य मंत्री ने वक्फ की संपत्तियों का इस्तेमाल मुस्लिम समाज के विकास के लिए होने पर जोर दिया, तथा वक्फ को अवैध कब्जों से मुक्त करने के भी निर्देश दिए। साथ ही प्रदेश भर से आए हुए लोगों से वक्फ के विकास संबंधित चर्चा की। बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने देशभर के वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के साथ बैठक कर वक्फ विकास के संबंध में चर्चा की थी। उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अपर मुख्य सचिव, निदेशक व केंद्र से आए ज्वाइंट सेक्रेटरी के साथ समीक्षा बैठक कर वक्फ संबंधित विभिन्न मसलों पर चर्चा की।