पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीपोर्ट का निर्माण प्रगति पर है: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह
लखनऊ: पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के पांच प्रमुख पर्यटक स्थलों (लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा तथा मथुरा) में पर्यटन विभाग द्वारा हेलीपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। हेलीपोर्ट निर्माण के उपरान्त हेलीकाप्टर सेवा प्रारम्भ होने पर पर्यटकों को वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ तथा मथुरा के पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन प्रक्रिया, गोवर्धन तीर्थदर्शन एवं आगरा दर्शन आदि की सुविधा प्राप्त होगी। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इन हेलीपोर्ट/हेलीपैड के अतिरिक्त लखनऊ, प्रयागराज, कपिलवस्तु स्थित हेलीपैड को पीपीपी मोड पर संचालित कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। वाराणसी, नीमसार, सीतापुर तथा अयोध्या हेलीपैड/हेलीपोर्ट को पीपीपी मोड पर संचालित कराये जाने के लिए कार्यवाही अंतिम चरण में है।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि आगरा एवं मथुरा स्थित हेलीपोर्ट को सार्वजनिक-निजी-सहभागिता (पीपीपी) मोड पर विकसित एवं संचालित कराये जाने हेतु निजी निवेशक का चयन कर लिया गया है। अनुबंध हस्ताक्षरित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि हेलीपोर्ट सेवा प्रारम्भ हो जाने से पर्यटक कम से कम समय में अधिक से अधिक स्थानों का भ्रमण कर सकेंगे। जयवीर सिंह ने बताया कि हेलीपोर्ट सेवा से लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायियों, ट्रेवल आपरेटर एवं छोटे कारोबारियों को कारोबार प्राप्त होगा। साथ ही राज्य सरकार को भी आमदनी होगी।