TrendingUttar Pradesh

देश के लिए अतुलनीय योगदान देते हैं सैनिक: महापौर सुषमा खर्कवाल

- महापौर ने शौर्य चक्र सम्मानित शहीद मेजर कमल कालिया की मूर्ति का किया अनावरण

देश के लिए अतुलनीय योगदान देते हैं सैनिक: महापौर सुषमा खर्कवाल
देश के लिए अतुलनीय योगदान देते हैं सैनिक: महापौर सुषमा खर्कवाल

लखनऊ: महापौर सुषमा खर्कवाल ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले सभी शहीदों को नमन किया है। उन्होंने मेजर सौरभ कालिया की मूर्ति का अनावरण करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि आज अगर हम अपने अपने घरों में शांति और सुकून भरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो वो सिर्फ सेना के जवानों द्वारा देश की सुरक्षा के लिए दिन रात दी जा रही सेवा का ही फल है। अगर हमारी आंखे आज खुली हैं तो उसका पूरा श्रेय सेना के उन जवानों को जाता है जिनकी आंखे आज देशवासियों और देश की सुरक्षा करते हुए सरहद पर बन्द हो गयी थी। महापौर ने कहा कि मैं खुद एक सैनिक परिवार से ताल्लुख रखती हूं और इस बात से भलीभांति अवगत हूं कि एक सैनिक द्वारा देश के लिए दिये गए योगदान की तुलना किसी भी अन्य चीज़ से नहीं की जा सकती उनका योगदान अतुलनीय है।

नगर आयुक्त तैयार कर रहे हैं शहीदों की सूची

महापौर ने कहा कि हमारे देशवासी सदैव वीरजवानॉन को याद रखें व उनकी वीरगाथाओं से अवगत होते रहे इसके लिए नगर आयुक्त के द्वारा शहीदों की एक सूची तैयार की जा रही है जिनकी मूर्ति को स्थापित करने की योजना तैयार की जाएगी। साथ ही शहीदों के परिवार एवं भूतपपुर्व सैनिकों की सेवा के लिए नगर निगम सदैव एक कदम आगे बढ़कर खड़ा रहेगा। नगर निगम से संबंधित उनके समस्त कार्यों को प्राथमिकता दी जाए ऐसी सुविधा भी लागू की जाएगी। महापौर ने कहा कि प्रधनमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सेना के जवानों व उनके परिवारों के हितार्थ एवं सभी कार्यदायी योजनाओं का लाभ दिलवाए जाने हेतु मैं स्वयं प्रयासरत रहूंगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर सेना से जुड़े लोगों को मेरी कोई आवश्यकता महसूस हो तो वे मुझसे निःशनकोच संपर्क कर सकते हैं, मैं स्वयं उनकी सभी समस्याओं को हल कराने के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।

वहीं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आज़ादी से लेकर आज तक देश की सुरक्षा के दृष्टिगत अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर गति को प्राप्त हुए वीर शहीदों एवं उनके परिवारों के लिए नगर निगम द्वारा विशेष रूप से कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में देश की जनता ऐसे वीर जवानों की शहादत से रूबरू होकर उनके योगदान को हमेशा याद रख सकें, उसके लिए प्रदेश सरकार की मंशानुरूप समय समय पर ऐसे वीर शहीदों की मूर्तियों को स्थापित किया जाता है। आज भी वीरगति को प्राप्त हुए शहीद मेजर की स्थापित मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज गोमतीनगर विरामखंड स्थित राजीवगांधी द्वीतीय वार्ड के रामभवन चौराहे के पास शौर्य चक्र सम्मानित शहीद मेजर कमल कालिया 11 मद्रास बटालियन जी की मूर्ति का अनावरण किया गया। साथ ही उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद मेजर कमल कालिया जी की पत्नी श्रीमती अर्चना कालिया जी को सहानुभूति प्रदान की गयी।

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: