
वायरल वीडियो में मरीज की गुहार कहा “कोरोना से डर नहीं लगता साहब पंखे से लगता है
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल ( viral video ) हो रहा है और लोग जमकर इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं दरअसल वायरल वीडियो ( viral video ) एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज ने अस्पताल से शेयर किया है वायरल वीडियो में मरीज एक पंखे की बात कर रहा है जो काफी बुरी स्थिति में उसके बेड के ऊपर झूल रहा है। वीडियो देखकर इस बात का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है कि वह पंखा कभी भी नीचे गिर सकता है।

मरीज मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा के अस्पताल में भर्ती है, मरीज ने अपने वीडियो को काफी फिल्मी अंदाज में बनाया है वीडियो में मरीज फिल्म दबंग का डायलॉग की तर्क पर कहता दिख रहा है कि कोरोना से नहीं पंखे से डर लगता है साहब।
जारी किया गया 2 मिनट का यह वीडियो में युवक मास्क लगाकर बेड पर लेटा दिख रहा है वह कह रहा है कि उसे कोरोना का इतना खौफ नहीं है जितना उसके सिर पर लगे इस पंखे का है। वीडियो पर कई उधर से पंखे को लेकर चिंता जताते हुए प्रशाशन कोर्ट टू इट भी किया है।
देखें वीडियो