India Rise Special

इंडियन नेवी में कैसे जाएं?, ऐसे करें तैयारी

इंडियन नेवी भारत की जल सुरक्षा निश्चित करती है कहने का तात्पर्य यह है कि समुद्री मार्ग से होने वाले आक्रमणों को रोकने का कार्य इंडियन नेवी करती है. बहुत सारे युवा इंडियन नेवी जॉइन करना चाहते हैं, लेकिन इंडियन नेवी ज्वाइन करना इतना भी सरल नहीं है. इंडियन नेवी जॉइन करने के लिए युवाओं को बहुत सारे परीक्षणों से गुजरना पड़ता है. इंडियन नेवी जॉइन करने के लिए हम यहां योग्यता और इसके कुछ एग्जाम्स के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं.

भारतीय नेवी कैसे ज्वाइन करें और इसकी तैयारी कैसे करें?

इंडियन नेवी जॉइन करने के लिए यह आवश्यक है कि आपने 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो. यदि आपने 12वीं कक्षा की पढ़ाई अच्छे ढंग से की है तो आप इंडियन नेवी में होने वाले एग्जाम की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकते हैं. जिस किसी छात्र ने 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास कर ली है. वह इंडियन नेवी जॉइन करने के लिए तैयारी शुरू कर सकता है. हम जहां पर भारतीय नेवी ज्वाइन करने के लिए योग्यता को शेयर करने जा रहे हैं. इंडियन नेवी या भारतीय नौसेना में उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी के द्वारा किया जाता है यह एक रिक्रूटमेंट एजेंसी है जो कि भारतीय सरकार द्वारा चलाई जाती है. इंडियन नेवी में जाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट जैसे बहुत सारे परीक्षणों से गुजरना होता है. लिखित परीक्षा में मैथमेटिक्स, जनरल नॉलेज, इंग्लिश, साइंस और रिजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

यह भी पढ़ें : सरकारी डॉक्टर कैसे बनें, जरूर पढ़ें ये आर्टिकल  

भारतीय नौसेना क्या  है 

हमारे देश की रक्षा के लिए तीन तरह की सेनाओ का गठन किया गया है ,

  • भारतीय थलसेना (Indian Army),
  • भारतीय वायुसेना (Indian Air force),
  • भारतीय नौसेना (Indian Navy)

नेवी की तैयारी कैसे करें?

  1. सबसे पहले आप जिस भी पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं या आवेदन कर चुके हैं उस पद के लिए योग्यता और उसके लिए होने वाले परीक्षाओं का अध्ययन करें.
  2. उसके बाद परीक्षाओं के पैटर्न को समझें और उनके लिए तैयारी करने की जानकारी इकट्ठा करें.
  3. लिखित परीक्षा की तैयारी करने के लिए पिछले सालों के पेपर डाउनलोड करें और उनके अनुसार अपनी तैयारी करें याद रहे कि प्रश्नों को हल करने की गति को बढ़ाने के लिए आपको बार-बार प्रश्न हल करके अनुभव हासिल करना होगा.
  4. आपकी जानकारी में जिन जिन लोगों ने इंडियन नेवी का एग्जाम पास किया है उन लोगों से संपर्क करने का प्रयास करें तथा उन लोगों से परीक्षा पास करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य की जानकारी अवश्य ले.
  5. आजकल हर एक कंपीटेटिव एग्जाम या फिर सरकारी नौकरियों के लिए होने वाले हर एग्जाम में जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्नों की तैयारी अवश्य करें ताकि जो भी जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाए वह आपका गलत ना हो.
  6. भारतीय नौसेना जॉइन करने के लिए आपको इंग्लिश भाषा लिखने पढ़ने और बोलनी अवश्य आनी चाहिए.
  7. इंडियन नेवी के एग्जाम में मैथमेटिक्स से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं इसीलिए मैथमेटिक्स से संबंधित प्रश्नों की तैयारी भी अवश्य करें।
  8. हम जानते हैं कि इंडियन नेवी की परीक्षा पास करना इतना सरल नहीं है लेकिन अपने मन में एक सकारात्मक सोच बनाए रखें हमेशा याद रखें कि जो भी लोग इंडियन नेवी की परीक्षा पास करते हैं वह भी आपकी तरह ही विद्यार्थी होते हैं

इंडियन नेवी के लिए क्वालिफिकेशन

अगर आप नेवी में जाना चाहते है तो इसके लिए कई सारे रास्ते है | आप 10th के बाद भी नेवी ज्वाइन कर सकते है या फिर 12th और ग्रेजुएशन के बाद भी जा सकते है | अगर आप 10th के बाद इंडियन नेवी में जाना चाहते है तो आप आप MR & NMR के द्वारा जा सकते है , अगर आपके 10th के मार्क्स थोड़े कम है फिर बी आप MR & NMR से भारतीय नौसेना में जा सकते है |

  • इंडियन नेवी के लिए फिजिकल  
  • नेवी में जाने के लिए पुरुषो की न्यूनतम हाइट 157 सेमी होनी चाहिए जबकि महिलाओ की न्यूनतम हाइट 152 सेमी होनी चाहिए |
  • नेवी में जाने के लिए पुरुषो की age 16.5 से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए |
  • अगर हम छाती के माप की बात करे तो ये सिर्फ पुरुषो के लिए होती है ” पुरुषो के छाती की माप सामान्य स्थिति में 75 cm  होनी चाहिए और विस्तार के बाद 5 cm का विस्तार होना आवश्यक है |
  • अगर कोई छात्र को color bilndness है तो वह नेवी में नही जा सकता है |
  • आपको किसी भी तरह की हड्डियों की समस्या नही होनी चाहिए |
  • भारतीय नौसेना में जाने के लिए ये जरुरी है कि आप मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हो |

यह भी पढ़ें : क्या है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना? जानिए फायदे 

नेवी में सैलरी कितनी होती है 

दोस्तों, नेवी में बहुत तरह के पोस्ट होते है और सैलरी भी पोस्ट के अनुसार ही कम या ज्यादा होती है फिर भी हम आपको एक अनुमान बतायेंगे जिससे की आपको एक अनुमान लग जाये |

  • अगर आप 10th के बाद इंडियन नेवी ज्वाइन करते है तो आपको जो मासिक सैलरी होगी वो करीब 12000-15000 रूपये तक हो सकती है|
  • अगर आप 12th के बाद ज्वाइन करते है तो आपको जो सैलरी होगी वो करीब 18000-25000 रूपये तक हो सकती है|
  • वही अगर आप NDA के द्वारा नेवी ज्वाइन करते है और नेवी में ऑफिसर बनते है तो आपकी मासिक सैलरी करीब 50,000-75000 रूपये तक हो सकती है |

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: