मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट में आई उत्तराखंड सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किये ये निर्देश
उत्तराखंड : देश में बढ़ रहे मंकीपाक्स(monkeypox)के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार अलर्ट में आ गयी है। इसके चलते उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग को मंकीपॉक्स सावधान और सतर्क रहने का निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, जिला स्तर पर मंकीपाक्स के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए कड़ी निगरानी की जाए व जांच तंत्र को मजबूत बनाया जाए।
स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किये निर्देश
मंकीपॉक्स के मामलों को मद्देनजर रहते हुए उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत(Dhan Singh Rawat) कहा की , देश में मंकीपाक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभाग को सतर्कता बरतने को कहा गया है। सावधानी के रूप में स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप विशेष कार्य योजना जारी कर दी है।
ये भी पढ़े :- कोरोना काल में बंद हुई ट्रेन फिर से होगी चालू, जानिए कब-कहां से होगा संचालन …?
उन्होंने कहा कि, ”एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत सभी जिला निगरानी इकाइयों के माध्यम से संक्रमण के मामलों, समूहों की तेजी से पहचान करने एवं संक्रमण के प्रसार को तुरंत रोकने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारियों को कहा गया है कि संदिग्ध मामले मिलने पर इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाए। जांच नमूनों को नामित प्रयोगशालाओं में भेजने एवं संदिग्धों को अलग वार्ड में रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।”