TrendingUttar Pradesh

यूपी: दावोस के जरिये विश्व स्तर पर मजबूत होगी ODOP योजना

वाराणसी के रेशम के हुनर और आजमगढ़ की 'ब्लैक पॉटरी' की ख़ूबसूरती को दुनिया देखेगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश(up) सरकार की ODOP योजना विश्व स्तर पर और मजबूत होने जा रही है। ब्रांड यूपी ODOP योजना के अंतर्गत बनाए गए प्रोडक्ट्स ग्लोबल स्तर पर पहुंचाए जाएंगे। अब दावोस के जरिए दुनिया में कन्नौज के इत्र की खुशबू पहुंचेगी। लखनऊ की चिकनकारीवाराणसी के रेशम के हुनर और आजमगढ़(azamgarh) की ब्लैक पॉटरी‘ की ख़ूबसूरती को दुनिया देखेगी।

 इसके लिए 22 से 26 मई के दौरान स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाला ‘World Economic Forum-DAVOS SUMMIT’ के मंच को इसके लिए जरिया बनाया जाएगा। पूरे विश्व के डेलिगेट्स को ODOP  उत्पादों का गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा। केंद्र सरकार की मांग पर यूपी सरकार की ओर से 600 गिफ्ट हैंपर भेजे गए हैं।

बिजली संकट: 15% महंगा हो सकता है मध्य प्रदेश में बिजली बिल

इसके कन्नौज का इत्रलखनऊ की चिकनकारी एवं जरी-जरदोजी के सामान, वाराणसी का रेशमी स्टोलमैनपुरी के तारकशी के उत्पाद शामिल हैं। इस बार के दावोस सम्मिट में भारत की ओर से यूपी के उत्पाद ODOP में है

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को सोशल मीडिया पर मिली “मौत की धमकी”, जल्द कार्यवाही की उठी मांग

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: