राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को सोशल मीडिया पर मिली “मौत की धमकी”, जल्द कार्यवाही की उठी मांग
महाराष्ट्र : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार(Sharad Pawar) को सोशल मीडिया(social media) पर “मौत की धमकी” मिलने के बाद महा विकास अघाड़ी सरकार में हलचल मच गई है। एनसीपी सुप्रीमो का जिक्र करते हुए मराठी में 11 मई की धमकी कहती है कि “बारामती के ‘गांधी’ और बारामती के लिए नाथूराम गोडसे तैयार करने का समय आ गया है।”
ये भी पढ़े :- पटना हाईकोर्ट ने बढाई सहारा प्रमुख सुब्रत राय की दिक्कते, जारी किया गिरफ्तारी वॉरंट
जानकारी के अनुसार @ NikhilBhamre8 द्वारा पोस्ट किया गया ट्वीट में लिखा है, “बारामती अंकल, क्षमा करें”। हालांकि जिस संदर्भ में धमकियां जारी की गई हैं, वह स्पष्ट नहीं है। राकांपा के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए इस बात पर खेद व्यक्त किया और पुलिस को धमकी देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक और मुंबई, ठाणे और पुणे के पुलिस आयुक्तों का भी ध्यान आकर्षित किया।
ये भी पढ़े : – भीलवाड़ा में जली मिली मजार की चादर , मुस्लिम समाज ने दर्ज कराई रिपोर्ट….
शिवसेना(Shiv Sena) की प्रवक्ता मनीषा कायंडे(Manisha Kayande) ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अनुमान लगाने की कोई जरूरत नहीं है कि पवार को मारने की धमकियों के पीछे कौन सी टीम है क्योंकि “हर कोई जानता है कि गोडसे की पूजा कौन करता है” और गृह मंत्री दिलीप वालसे-पाटिल से गंभीरता से ध्यान देने का आग्रह किया।