
साउथ के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का निधन , फ़िल्म इंडस्ट्री में दुःख की लहर , इन फिल्मी हस्तियों ने व्यक्त किया शोक
दिल्ली। साउथ के हर दिल पर राज करने वाले साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का दिल का दौड़ा पड़ने से निधन हो गया है। इस खबर के आते ही कॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक सभी सितारों मे दुःख की लहर दौड़ गयी है। पुनीत की अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें शुक्रवार को बैंगलुरु ले जाया गया। उन्हें बैंगलुरु के विक्रम अस्पताल में तकरीबन 11 बजे भर्ती कराया गया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। पुनीत राजकुमार ने 46 साल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गयी है।
पुनीत के निधन पर इन फिल्मी हस्तियों किया दुःख व्यक्त
पुनीत के निधन पर विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट किया: “इस डरावनी खबर को सुनकर स्तब्ध रह गया. ये दिल तोड़ने वाली खबर है. हम सब आपको याद करेंगे प्रिय अप्पू. आप हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंग. इस गहरे दर्द से निपटने के लिए परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्रार्थना.”
वहीं, राम गोपाल वर्मा ने लिखा: “पुनीत राजकुमार के अचानक आई निधन की खबर चौंकाने के साथ-साथ त्रासदी भी है. यह आंख खोल देने वाला सच है कि हममें से कोई भी कभी भी मर सकता है. इसलिए जीवन को फास्ट फॉरवर्ड मोड पर जीना सबसे अच्छा है, जबकि हम अभी भी जीवित हैं.”
पुनीत राजकुमार के निधन पर बोनी कपूर ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है: “पुनीत राजकुमार के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा. एक पावरफुल अभिनेता जिसने अपने अविश्वसनीय काम से लोगों का दिल जीता. परिवार के प्रति संवेदनाएं.”
“युवारथना” थी पुनीत की अंतिम फ़िल्म
पुनीत को ‘अभी, ‘वीरा कन्नडिगा’, ‘अजय’, ‘अरासु’, ‘राम’, ‘हुडुगारु’ और ‘अनजनी पुत्र’ जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनकी आखिरी फिल्म ‘युवारथना’ थी। पुनीत राजकुमार वेटरन एक्टर राजकुमार के बेटे थे। पुनीत ने अभी तक 29 फिल्मों में काम किया है।