
संजय राउत ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- शिवसेना और एनसीपी को दे धन्यवाद
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। इस तंज में शिवसेना ने अपनी भड़ास निकाली है। दरअसल, बुधवार को मोदी मंत्रिपरिषद में शपथ लेने वाले महाराष्ट्र के चार केंद्रीय मंत्रियों में से तीन दूसरे दलों से बीजेपी में आए हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि केंद्रीय राज्यमंत्री (एमओएस) पंचायती राज कपिल पाटिल और स्वास्थ्य राज्य मंत्री (एमओएस) भारती पवार पहले एनसपी में थे।
जबकि एमएसएमई मंत्री बने नारायण राणे शिवसेना और कांग्रेस से होते हुए भाजपा में पहुंचे हैं। राउत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनमें जरूर कुछ खास देखकर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी होगी। बीजेपी को शिवसेना और एनसीपी का धन्यवाद करना चाहिए कि उसने उसे अच्छा मानव संसाधन उपलब्ध कराया, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सके।
संजय राउत ने नारायण राणे को लेकर भी काफी कुछ कहा है। नारायण राणे को लेकर कहा कि पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अहम विभाग संभाल चुके हैं। उन्हें जो मंत्रालय दिया गया है। उनका कद उससे बड़ा है। एमएसएमई में उनके सामने स्मॉल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज को पुनर्जीवित करने और रोजगार बढ़ाने की चुनौती है, जो कोविड 19 महामारी के चलते तहस-नहस हो चुकी है।