
कोरोना के कहर से भरतपुर जेल में नहीं बचे कैदी, 53 कैदी संक्रमित
राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर अब जेल के अंदर भी पहुंच चुका है आपको बता दें जहां आम आदमी को लगातार यह संक्रमण अपनी चपेट में ले रहा है वही राजस्थान की जेलों में भी संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं ताजा मामला भरतपुर जिले का है जहां बयाना कारागार में बंद 91 कैदियों में से 53 कैदी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें क्योंकि जांच पॉजिटिव आने के बाद उनको वहीं जेल के अंदर एक बैरिंग में रखकर क्वॉरेंटाइन किया गया है जिसके बाद उनका इलाज भी शुरू किया गया इसके अलावा एक साथ जेल के अंदर निकले भारी संख्या में संक्रमित कैदियों के बाद हड़कंप मच गया।
फिलहाल जेल प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रयास में लगी है जेल प्रभारी केदार भैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल के अंदर 91 के अजीत है इनमें से 53 क्या दी फिलहाल पॉजिटिव पाए गए हैं लिहाजा उन सभी को जेल के अंदर क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है वहीं उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है, संक्रमण की रफ्तार में बढ़ जाए इसके लिए हाजिर से कई जरूरी उपाय किए जा रहे हैं जेल को सैनिटाइज भी करा दिया गया है।