कारोबार

भारतीय करंसी को लेकर वित्त मंत्री का बड़ा बयान, जानें क्या कहा….

लगातार डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरते स्तर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार गिर रहा है। शुक्रवार को भी भारतीय रुपया आठ पैसे टूटकर 82.32 रुपये प्रति डॉलर पहुंच गया।
इधर, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.24 पर बंद हुआ था। वहीं लगातार डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरते स्तर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि, रुपया गिर नहीं रहा, बल्कि डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है। डॉलर के आगे अन्य सभी देशों की करंसी की हालत एक जैसी है।’
दरअसल, संसद में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया था कि, 2014 में जब केंद्र में नई सरकार का गठन हुआ था, तब एक डॉलर की कीमत 63.33 रुपये थी। 31 दिसंबर 2018 तक ये गिरकर 69.79 रुपये प्रति डॉलर हो गई। इसके बाद 2019 में ये आंकड़ा 70 रुपया तक पहुंच गया। मतलब तक एक डॉलर की कीमत 70 रुपया थी। कोरोनाकाल में भी ये 70 पर ही बनी रही।
सीतारमण ने कहा कि, 30 जून 2022 तक एक डॉलर की कीमत 78.94 रुपया हो गई। जबकि 11 जुलाई 2022 तक एक डॉलर की कीमत 79.41 रुपया हो गई थी। अब आज की डेट यानी 16 अक्तूबर 2022 तक एक डॉलर की कीमत 82 रुपया 32 पैसे हो गई है।
भारत में एक डॉलर की कीमत अभी 82.32 रुपया है। लेकिन पड़ोसी देशों की हालत और भी अधिक खराब है। पाकिस्तान में एक डॉलर की कीमत 218.14 पाकिस्तानी रुपया, श्रीलंका में एक डॉलर 365.11 श्रीलंकाई रुपए, 131.74 नेपाली और 104.86 बांग्लादेशी रुपए, जबकि,  म्यांमार में एक यूएस डॉलर की कीमत 2,095.81 बर्मी क्यात्सो है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: