
मास्क ना पहनने पर पुलिस ने महिला के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल
कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश के सागर जिले का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर पुलिस कर्मी महिला की पिटाई करते नजर आ रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने महिला की पिटाई मास्क ना लगाने पर की है ऐसा वीडियो पर दावा किया जा रहा है वही सोशल मीडिया पर लोग काफी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े : सर्राफा कारोबारियों को बीआईएस में भी कराना होगा पंजीयन, ऑनलाइन पोर्टल जारी

वीडियो के वायरल होने के बाद जानकारी सामने आई है कि कोरोना वायरस प्रतिबंधों के बीच यह महिला अपनी बेटी के साथ किराने का सामान खरीदने के लिए जा रही थी इस दौरान यह घटना हुई सोशल मीडिया पर किए गए इस विजुअल में दो पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को पीटते हुए देखा जा सकता है इस दौरान अपने को बचाने के प्रयास में वह कई बार सड़क पर गिर जाती है।
यह भी पढ़े : सर्राफा कारोबारियों को बीआईएस में भी कराना होगा पंजीयन, ऑनलाइन पोर्टल जारी
क्या था मामला ?
एक महिला पुलिस अधिकारी इसे अपने आधिकारिक वाहन में ले जाने का प्रयास कर रही है लेकिन महिला ने इसमें जाने से इनकार कर दिया जबकि महिला की बेटी भी उसे खींचती नजर आ रही है. महिला को ले जाने में नाकाम रहने पर पुलिस ऑफिसर उसे बाल से खींचता है जबकि वह सड़क पर चिल्लाती दिख रही है. यह पहली बार नहीं है जब कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के दौरान पुलिस आधिकारियों की ओर से लोगों को पीटने का वीडियो सामने आया है.