
यूपी: गांधी जयंती पर मातृभूमि योजना लांच करेगी योगी सरकार
उन्हें 50 फीसद पैसा देना होगा 40 फीसद ऐसे राज्य सरकार लगाएगी।
प्रदेश सरकार महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को ‘मातृभूमि योजना’ पोर्टल लांच करेगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2 अक्टूबर यानी महात्मा गांधी की जयंती पर मातृभूमि योजना पोर्टल लांच करेगी। सरकार इस पोर्टल के माध्यम से जनता को जोड़े की इसके तहत यदि कोई व्यक्ति गांव में समुदायिक भवन चिकित्सालय स्कूल कॉमन सर्विस सेंटर आज का निर्माण अपने पूर्वज के नाम पर कराना चाहते तो उन्हें 50 फीसद पैसा देना होगा 40 फीसद ऐसे राज्य सरकार लगाएगी।
उक्त भवन या योजना मातृभूमि योजना लाभार्थी के पूर्वज के नाम पर होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में वर्चुअल माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करते हुए यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति की ओर से आयोजित किसान मेले व ग्राम विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय व 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का जन्म दिवस है इसे सेवा पखवाड़ा के तहत मनाया जा रहा है सरकार कई कार्यक्रम चला रही है इसे ध्यान में रखते हुए उक्त कार्यक्रम बनाया गया है।
अन्नदाता किसानों के जीवन में परिवर्तन के लिए काम कर रही सरकार
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अन्नदाता किसान की जीवन में परिवर्तन के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब जनसंघ और भाजपा सत्ता से दूर थी तब पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश को नया अर्थशास्त्र दिया। उन्होंने अंतोदय की नई परिकल्पना की थी। अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन का संकल्प था हर खेत को पानी हर हाथ को काम देने का संकल्प था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की परिकल्पना को साकार कर रही हैं। पीएम आवास योजना से केंद्र सरकार हर गरीब को छत उपलब्ध करा रही है या पंडित जी के सपने साकार होने जैसा है। वही शौचालय स्वच्छता के साथ नारी गरिमा का प्रतीक है। हर घर नल योजना के जरिए हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संकल्पों को बढ़ाने का उपक्रम है।