Start-UpTrending

आए जानते है किसान कृष्ण दत्त सफलता की कहानी, कैसे 5 एकड़ जमीन में सब्जी उत्पादन से सालाना कमाते हैं 10 लाख ?

आज हम आपको एक ऐसे किसान की कहानी बताने जा रहे हैं, जो 5 एकड़ में सब्जी उत्पादन से सलाना 8 लाख रुपए तक कमाई करते हैं। चलिए मिलते हैं कृष्ण दत्त से….

विकास खण्ड बैकुण्ठपुर के महोरा ग्राम के रहने वाले किसान कृष्ण दत्त की स्टार्टअप सफलता की कहानी बताएंगे। कृष्ण दत्त बताते हैं कि वे शुरुआत में 5 एकड़ सिंचित रकबे में धान तथा मक्के की खेती करते थे। पुरानी तकनीकी के उपयोग से कृषि में थोड़ी-बहुत ही आमदनी हो पाती थी।

ये भी पढ़े :- राजस्थान : सचिन पायलट ने स्पीकर सीपी जोशी से की मुलाक़ात, जानिए क्या है उद्देश्य ..

लेकिन जैसे ही उद्यानिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के बारे में जानकारी मिली तो तुरंत विभाग से सम्पर्क किया। और विभाग की ओर से उन्हें टपक सिंचाई योजना का लाभ वर्ष 2019-20 में मिला। लगभग 1.29 लाख की लागत से 2.5 एकड़ से शुरुआत की।

इस भूमि में ड्रीप लगाया गया है जिसमें 70 प्रतिशत विभागीय अनुदान तथा 30 प्रतिशत कृषक शेयर दिया गया है। कृष्ण दत्त आगे बताते हैं कि इस नवीन तकनीक से वह खेतों में उद्यानिकी फसल जैसे गोभी, मिर्च, बैंगन, टमाटर, कददू, पपीता लगाए हैं। जिससे एक साल में 8 से 10 लाख रुपए का लाभ हो रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: