विपक्षी दलों के गठबंधन का नया नाम INDIA, कांग्रेस बोली- जीतेगा ‘इंडिया’
बेंगलुरु में चल रही विपक्षी एकता की बैठक में लिया गया फैसला
बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विपक्षी एकता की दूसरे दिन की बैठक मंगलवार को बेंगलुरु में जारी है। इसमें भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए हैं। इस बैठक में विपक्षी दलों ने गठबंधन को नया नाम INDIA दिया है। यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन)।
इस नाम की जानकारी देते हुए कांग्रेस, आरजेडी ने ट्वीट किए हैं। साथ ही लिखा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘इंडिया’ कहने में भी पीड़ा होगी। बता दें कि विपक्षी एकता बैठक शाम चार बजे तक चलेगी। इसके बाद सभी दलों के नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
इससे पहले 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में 17 पार्टियां विपक्षी एकता की पहली बैठक में शामिल हुई थीं। पार्टी में फूट के बाद शरद पवार मंगलवार को सीधे बैठक में शामिल होने बेंगलुरु पहुंचे।