India - WorldTrending

Tamilnadu: कृष्‍णागिरी की पटाखा यूनिट में धमाका, तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर घटना पर जताया दुख

कृष्णागिरी: तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पटाखा बनाने की यूनिट में धमाका होने से तीन महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दु:ख जताया है।

कृष्‍णागिरी एसपी सरोज कुमार ठाकुर ने बताया कि जिले के पझायापेट्टई में पटाखा बनाने की यूनिट में सुबह लगभग 10 बजे यह हादसा हुआ। दो महिला मजदूर पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाले बारूद को उठाकर ले जा रही थीं और उस वक्‍त उसमें धमाका हो गया। यूनिट में लगभग 12-15 मजदूर काम कर रहे थे। इनमें से कई घायल हो गए। हालांकि, घायलों की सही संख्या अभी पता नहीं चल सकी है।

घायलों को अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

पुलिस ने बताया कि धमाके से लगी आग ने आस-पास के घर और दुकानों को भी चपेट में ले लिया। तीन घरों को नुकसान पहुंचा है। एक होटल की भी दीवार हादसे के कारण ढह गई। मौके पर पहुंचे पुलिस, फायर ब्रिगेड और बचाव सेवाकर्मियों ने रेस्क्यू शुरू किया और घायलों को कृष्णागिरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

गृह मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर ट्वीट करते हुए कहा- कृष्णागिरी में एक पटाखा फैक्ट्री में आग दुर्घटना दुखद है। मैं मृतकों के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: