India - WorldTrending

ISRO ने लॉन्‍च की सिंगापुर की सात सैटेलाइट, सबसे अहम है DS-SAR

DS-SAR हर मौसम में दिन-रात हाई रेजोल्यूशन तस्वीरें लेगा

नई दिल्‍ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर की सात सैटेलाइट को रविवार सुबह लॉन्च किया गया। यह लॉन्चिंग 44.4 मीटर लंबे PSLV-C56 रॉकेट से की गई है। PSLV की यह 58वीं उड़ान है। भेजे गए सात सैटेलाइट्स में सबसे अहम 360 किलो का DS-SAR सैटेलाइट है।

DS-SAR सैटेलाइट को सिंगापुर की रक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एजेंसी (DSTA) और सिंगापुर के ही एसटी इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत विकसित किया गया है। सिंगापुर सरकार की विभिन्न एजेंसियों की उपग्रह से प्राप्त होने वाली तस्वीरों संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस उपग्रह का उपयोग किया जाएगा। DS-SAR में ‘इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ (IAI) के विकसित किए गए ‘सिंथेटिक अपर्चर रडार’ (SAR) पेलोड हैं।

ये सैटेलाइट हुईं लॉन्च

VELOX-AM- यह 23 किलोग्राम का टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर माइक्रोसैटेलाइट है।

ARCADE- यह भी एक प्रायोगिक सैटेलाइट है।

SCOOB-II- यह एक 3U नैनोसैटेलाइट है, ताकि एक खास तरह के टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेशन का टेस्ट किया जा सके।

NuLIoN- यह एक अत्याधुनिक 3U नैनोसैटेलाइट है। इसके जरिए बिना किसी बाधा के शहरों और सुदूर इलाकों में इंटरनेनट ऑफ थिंग्स की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Galassia-2- यह भी एक 3U नैनोसैटेलाइट है, जिसे धरती की निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

ORB-12 STRIDER- यह इंटरनेशनल कोलैबोरेशन के तहत बनी सैटेलाइट है। इसे सिंगापुर की एलियेना पीटीई लिमिटेड कंपनी ने बनाया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: