
मध्यप्रदेश में नहीं है बेड की किल्लत, 72% बेड खाली
बीते कुछ वक्त से मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों के हालात खराब बताए जा रहे हैं मिली जानकारी की मानें तो बताया जा रहा था कि मध्य प्रदेश में अस्पतालों के अंदर बेड की कमी है लेकिन हकीकत इससे परे हैं ( no shortage of beds ) . राष्ट्र स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की मानें तो संचालित किए गए को CCC में 72% बेड खाली है वहीं 28% बेड भरे हुए हैं इस कारण अब आगे और CCC नहीं खोले जाएंगे।

यह भी पढ़े : कोरोना से जल्द होना चाहते हैं स्वस्थ ? यह एक्सरसाइज आपके बेहद काम आएंगी
वही राष्ट्र स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की संचालक छवि भारद्वाज ने मध्य प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष और कलेक्टर समिति को पत्र जारी किए जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नए सीसीसी को संचालित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए थे। सार्थक पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलों में पर्याप्त संख्या में बेड ( no shortage of beds ) हैं।
यह भी पढ़े : कोरोना से जल्द होना चाहते हैं स्वस्थ ? यह एक्सरसाइज आपके बेहद काम आएंगी
कुल स्वीकृत 16 हजार 417 बेड की तुलना में अभी सिर्फ 4 हजार 635 बेड करीब 28% की बेड भरे हैं। अब जिलों में अलग से और केयर सेंटर खोले जाने की आवश्यकता नहीं है। वहीं अगर आगे मामलों की संख्या बढ़ी और सीसीसी की जरूरत पड़ी तो दोबारा से अस्पताल तैयार किए जाएंगे।