
केंद्र सरकार की ओर से देश में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए भारत सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया था। सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। देश भर में करोड़ों किसान भारत सरकार की इस स्कीम का लाभ उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश भर में करोड़ों किसानों को हर साल तीन किस्त के रूप में दो दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। अब तक किसानों के खातों में कुल 11 किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया जा चुका है। वहीं आने वाले कुछ महीनों में 12वीं किस्त के पैसों को भी ट्रांसफर किया जा सकता है। अगर आप भी 12वीं किस्त के पैसों का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में आपको तुरंत पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ईकेवाईसी करा लेनी चाहिए। आइए जानते है कैसे करना है यह काम –
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022 तय की गई है। ऐसे में आपको सरकार द्वारा तय की गई इस डेडलाइन से पहले अपनी ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए।
अगर आप समय रहते योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराते। इस स्थिति में आपको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ई-केवाईसी कराने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना है। यहां आपको फार्मर कॉर्नर में जाकर ई-केवाईसी के विकल्प का चयन करना है।
नेक्स्ट स्टेप पर आपको अपने आधार नंबर को दर्ज करना होगा। इसे दर्ज करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी बॉक्स में फिल करने के बाद आपकी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।