
जम्मू पुलिस ने जारी किया ”जेकेइकाॅप एप’, अब एक क्लिक पर आपकी सेवा में तत्पर होगी Jammu Police
जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर पुलिस(Jammu and Kashmir Police)ने प्रदेश के लोगों किस सुरक्षा और सुविधा को मद्देनजर रखते हुए ”जेकेइकाॅप एप” लॉन्च किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक एप के साथ ”जम्मू पुलिस आपके लिए, आपके साथ” इस स्लोगन को भी जोड़ा है। जानकारी के मुताबिक़ इस एप की मदद से अब एक क्लिक पर जम्मू पुलिस आपकी सेवा में तत्पर होगी और घर बैठे ही पुलिस आपके वह सारे काम कर देगी जिसके लिए आपको पहले थानों के चक्कर लगाने पड़ते थे।
ये भी पढ़े :- हरियाणा दौरा : जे.पी. नड्डा ने पंचकूला में BJP और JJP के नेताओं के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
दरअसल, जम्मू पुलिस ने जेकेइकाॅप नाम से एक एप बनाया है । जिसे आप अपने एंड्राइड फोन पर गूगल स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। एक बार यह एप डाउनलोड गया तो समझो जम्मू कश्मीर पुलिस चौबीस घंटे आपके साथ है। इस एप को डाउनलोड करने के बाद इसका अकाउंट बनाना पड़ेगा। उस अकाउंट को लागिन करने के बाद पुलिस से आप किसी भी आपात स्थिति में मदद हासिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :- अंडमान-निकोबार द्वीप समूह महसूस किये गये भूकंप झटके, रिएक्टर पैमाने पर दर्ज हुई 4.4 तीव्रता
इसके अलावा नजदीकी थाने का पता लगाने, शिकायत दर्ज करने, एफआइआर दर्ज करवाने, यातायात संबंधी शिकायतें, अपनी शिकायत का स्टेट्स पता लगाने आदि सेवाओं को एक क्लिक पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस एप की मदद से ही आप चरित्र प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसे आप अपनी इमेल पर भी मंगवा सकते हैं। इतना ही नहीं वरिष्ठ नागरिक पंजीकरण करवाना हो या किराएदारों का पंजीकरण सब इसी एप से ही हो जाएगा।