Politics

पेगासस जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस करेगी देश के हर राज्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस, केंद्र सरकार को घेरने की है तैयारी

विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी आज देश भर के हर राज्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी

नई दिल्ली: पेगासस जासूसी मामले में सियासी हलचल तेज होते नजर आ रही है। पिछले 2 दिन से मानसून सत्र के सदन में विपक्षी दल मोदी सरकार पर इस मामले को लेकर लगातार हमलावर हुए है। पेगासस प्रोजेक्ट को लेकर जारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी आज देश भर के हर राज्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

साथ ही सभी प्रदेशों की पार्टी यूनिट गुरुवार को राजभवन के पास इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन भी करेगी। बता दें, कल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने सदन में केंद्र सरकार पर इस मामले को लेकर जोरदार हमला किया था।

इस पूरे मामले पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिषद जासूसी मामले में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के टेलीफोन के हैकिंग का भी खुलासा हुआ है। इसके साथ ही वर्ष 2019 के चुनावों में भी मोदी सरकार द्वारा जासूसी कराने की बात सामने आई है ऐसे में हम इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बनाएंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेंगे।

इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए कल कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। संदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘इस स्पाइवेयर के माध्यम से एमपी में कांग्रेस सरकार को गिराने के साथ ही अरुणाचल, मणिपुर और गोवा के जनमत से भी कांग्रेस को वंचित कर दिया गया। यह आगे आने वाले समय में सबसे सनसनीखेज खुलासा होगा। ना जाने कहां-कहां कौन-कौन सी सरकार गिराई गई, अब यह सब सामने आएगा।

आपको बता दें कि, जब से पेगासस जासूसी प्रकरण का खुलासा हुआ है, तब से विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हुए हैं। इस मामले में कथित तौर पर फोन टैपिंग की सूची में राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता, कैबिनेट मंत्री, जज और पत्रकारों का नाम शामिल है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: