
India Rise Special
“चारधाम यात्रा के दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करावाने वाले श्रद्धालुओं को रोकेगी पुलिस” : उत्तराखंड डीजीपी
उत्तराखंड : चारधाम यात्रा शुरू हो चुका है। इस साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि, पिछले दो सालों से कोरोना वायरस महामारी के कारण यह यात्रा न होने के चलते इस बार श्रद्धालु की भारी भीड़ आ रही है।
ये भी पढ़े :- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
इस बार हम पहली बार केदारनाथ में फोर्स को सेक्टर जोन में बांटने की कोशिश कर रहे हैं कि व्यवस्था बनी रहे। वहीं इस बार उत्तराखंड सरकार ने चारधाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का सिस्टम बनाया है। ऐसे में जो लोग रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे उन्हें हमें रोकना पड़ सकता है इसलिए लोगों से अनुरोध है कि रजिस्ट्रेशन कराएं तभी चारधाम यात्रा के लिए आए।