Start-Up

स्टार्टअप वाले इधर ध्यान दें, आ रहा निवेश करने का बड़ा मौका

आने वाला है डिजिटल वॉलेट स्टार्टअप मोबिक्विक का आईपीओ

MobiKwik जल्द ही अपना आईपीओ ला सकता है। इसके लिए डिजिटल वॉलेट स्टार्टअप मोबिक्विक ने सेबी के पास कागजात भी जमा कर दिए हैं। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने 1,900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

आपको बता दें कि सबसे पहले आईपीओ के तहत 1,500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश यानी ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) लाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार इस आईपीओ से कंपनी की योजना करीब 1900 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी 400 करोड़ रुपये तक के आईपीओ प्री प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है। यदि आईपीओ का प्री प्लेसमेंट पूरा होता है, तो नए निर्गम से इतने ही इक्विटी शेयरों को घटा दिया जाएगा।

वन मोबिक्विक सिस्टम्स देश की प्रमुख मोबाइल वॉलेट (मोबिक्विक वॉलेट) तथा बाय नाउ पे लेटर (बीएनपीएल) कंपनी है। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा। मोबिक्विक में सिकोइया कैपिटल और बजाज फाइनेंस लिमिटेड का बड़ा निवेश है। इस कंपनी का सीधा मुकाबला, वाट्सऐप पे, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे पेमेंट ऐप्स के साथ है।

मोबिक्विक से हर रोज 10 लाख से भी अधिक ट्रांजेक्शन होते हैं। मोबिक्विक का इस्तेमाल कर के फोन रिचार्ज किया जा सकता है, बिल जमा किए जा सकते हैं और कई जगहों पर भुगतान भी किया जा सकता है। अभी मोबिक्विक के उपभोक्ताओं की संख्या 1।07 करोड़ से भी अधिक है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: